किसी भी परीक्षा की तैयारी कैसे करे 

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आपको सबसे आसान तरीकों को बताऊंगा जिससे आपका कन्फ्यूजन दूर हो जाएगा । कभी कभी छात्र परीक्षाओं के आते ही ऐसा डर जाते हैं कि वह परीक्षा को ही छोड़ देते है । जिससे उनका पूरा साल बेकार हो जाता है।  ऐसी ही विद्यार्थियों की परेशानियों को देखते हुए परीक्षा की तैयारी के कुछ बहुत ही आसान तरीकों को बताया जाएगा ।अगर विद्यार्थी इन तरीकों को अपने daily routines में  शामिल करेंगे निश्चित ही वे आने वाली सभी परीक्षाओं को बहुत  ही अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण कर पाएंगे। सभी विद्यार्थी इन तरीको को एकाग्र होकर पढ़े और अपनी आदत में शामिल करे क्यूंकि कई विद्यार्थियों ने ऐसे तरीको को अपनाया और परिणाम उनके बेहतर होते चले गए।

General Knowledge objective

Also you can see this video

pareeksha ki taiyari kaise kren


Pareeksha ki taiyari krne ka method

जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते जैसे स्कूल, कॉलेज, प्रतियोगी परीक्षाएं, अथवां किसी अन्य परीक्षा की तैयारी करनी होती है । सभी के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसके सिलेबस की जानकारी होना है । अगर आपको सिलेबस ही नहीं पता होगा तो आप उसे ऑनलाइन Search करके अपनी नोटबुक या मोबाइल में सेव कर सकते है । अब दूसरा स्टेप इस Syllabus के अनुसार महत्वपूर्ण चैप्टर को चयनित कर ले जो अधिक नंबरों के सवाल रखते हैं क्यूंकि उन चैप्टर्स से अधिक से अधिक प्रश्न पूछे जा सकते है । आप अपनी सुविधा के Anusar bhi चुन सकते हैं जैसा आपको सरल लगे क्यूंकि आपकी समझ में आना सबसे जरूरी है। सिलेबस से चैप्टर चुन लेने के बाद कम से कम सभी चैप्टर्स की थ्योरी अवश्य पढ़े और हर थ्योरी से संबंधित दस सवाल जरूर हल अथवा लिखित अभ्यास अवश्य कर लें । जिससे आप दोबारा उसे भूल ना पाए ।

biology objective questions

Pariksha ki taiyari khan se kren

अब सबसे जरूरी है कि जिसकी भी परीक्षा देनी है उसके प्रीवियस पेपर या मॉडल पेपर्स को जरूर हल करें । इससे आपको परीक्षा का पैटर्न समझने में आसानी होगी। जब पैटर्न पता होता है तो सिलेबस से कौन सा चैप्टर पहले पढ़ना है कौन सा बाद में ये चुनने में भी आसानी होती है । अब जब आपको ये सभी स्टेप प्ता हो गए हैं तो आपके दिमाग में ये संदेह बचेगा की तैयारी कहां से करें इसमें भी हम आपको सही व सरल रास्ता बताएंगे । आपको सभी टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट Google, YouTube, Other apps कंटेंट पर कंटेंट मिल जाएगा । हम अपनी वेबसाइट पर भी सोल्यूशन व थ्योरी प्रोवाइड करती हैं समय समय पर । 

With Youtube

chemistry objective questions

ये सभी Method आपको किसी परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी है पर अगर आरआरबी, एनटीपीसी, ग्रुप डी जैसी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है तो आपके कुछ जरूरी किताबों की आवश्यकता होती है। 

In pratiyogi pareekshaaon ko utteern krne ke liye jin kitabon ki jaroorat hai unki list

इन प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के लिए जिन किताबों की जरूरत है उनकी लिस्ट

  1. अंकगणित Arithmetic
  2. Resioning
  3. General knowledge
  4. Current Affairs
  5. General English

किताबें किसी भी लेखक की हो पर आपको अपने समझ के अनुसार ही लेनी चाहिए. क्यूंकि पढ़ना आपको ही है

इन किताबों को आप नीचे दिए गए लिंक्स से खरीद भी सकते है ।

You Must Buy This Best Book Combo


1 تعليقات

Thankyou for your Feedback.

إرسال تعليق

Thankyou for your Feedback.

أحدث أقدم